थायरॉइड-जाने क्य हैं थायरॉइड के लक्षण ,हाई रिस्क,जांच,थायरॉइड का इलाज ?
हमारे गले में ठीक नीचे की तरफ थायरॉइड ग्लैंड होती है। इस ग्रंथि से निकलनेवाला Thyroid हॉर्मोन ब्लड के जरिए हमारे पूरे शरीर में प्रवाहित होता है और शरीर के लगभग हर हिस्से को इसकी जरूरत होती है। इनमें हमारा दिमाग और दिल भी शामिल है... थायरॉइड की बीमारी एक बड़ी जनसंख्या को अपनी चपेट में ले चुकी है। हालांकि आमतौर पर इसे महिलाओं की बीमारी माना जाता है। लेकिन यह दिक्कत पुरुषों को नहीं होती, ऐसा मानना सही नहीं है। यहां Thyroid के लक्षणों और अन्य दिक्कतों के बारे में बताया जा रहा है। अगर आपमें ये लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें... हाइपोथायरॉइडिज़म क्या होता है? थाइरॉयड की बीमारी को ही हाइपोथायरॉइडिज़म के नाम से भी जाना जाता है। यह एक सामान्य डिसऑर्डर है, जिससे घबराने की नहीं बल्कि सही समय पर इसका इलाज कराने की जरूरत होती है। हाइपोथायरॉइडिज़म को दो भागों में बांटकर देखा जाता है। इन्हें प्राइमरी और सैकंडरी (central)हाइपोथायरॉइडिज़म कहा जाता है। प्राइमरी और सैकंडरी हाइपोथायरॉइडिज़म में अंतर -प्राइमरी हाइपोथायरॉइडिज़म तब होता है, जब थाइरॉयड ग्लैंड जरूरी मात्रा में थाइरॉयड हा